आदिवासी एकता परिषद आयोजित
आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन , पालघर
संपूर्ण अहवाल
*जोहार।।*
आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन , पालघर
संपूर्ण अहवाल
*जोहार।।*
1945 से1947 के आदिवासीओं का स्वतंत्रता संग्राम.!
7 जनवरी 1947को नानीवली में शहीद आदिवासी वीरों के याद में
*तारीख 13/01/2020से 14/01/2020 को पालघर के नानीवली गाँवमें आदिवासी समाजने रचा इतिहास।*
⏩ *13जनवरी2020 शाम 8:00 जिले के कोने कोने से नानीवली गाँव में लोग इकठ्ठा हुए।*
⏩ *आदिवासि एकता परिषद की झुझारू महिला कार्यकर्ता पूनम कोल द्वारा क्रान्तिवीरोंकी प्रतिमाओं का आरती पूजन हुआ।*
⏩ *नानीवली गांवके वरिष्ठ कार्यकर्ता आप रघु वळवि द्वारा टंटया मामा के प्रतिमा को माला अर्पण आप रमेश सवरा द्वारा एकलव्य के प्रतिमा को माला अर्पण*जिला स्तरीय संमेलन अध्यक्ष आप.बालकृष्ण धोड़ी कर कमलो से धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा को *माला पहनाई।*
⏩ *इस के बाद सामूहिक धरती गीत " नही भुलजी आमु'" हुआ।*
⏩ *आदिवासी वीर शाहिद स्मारक के अध्यक्ष के आदिवासि एकता परिषद के जिला सचिव एवं केंद्रीय कार्यालय संचालक ,आदिवासि समन्वय मंच के पश्चिम भारत के समन्वयक आप.डॉ. सुनिल बालकृष्ण प-हाड़ का नाम रान उराडे सर ने सूचित किया ,इस नाम को रमेश सवराजीने अनुमोदन दिया लोगोंने इस की मान्यता दे दियी, आदिवासि एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आप भूपेंद्रभाई चौधरी जीने आदिवासि वीर शहीद स्मारक अध्यक्ष डॉ. सुनिल को पगड़ी पहनाकर उनका सन्मान किया ।*
⏩ *आदिवासि एकता परिषद के झुझारू कार्यकर्ता आप.विनोद दुमाड़ासर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी।1945 से पहिले 1930 में ही आदिवासिओं ने इंग्रेजो के लढाई छेड दिई थी। इस का जिक्र हुआ। आदिवासि की लड़ाई जमीन जंगल बचाने के लिए आदिवासि वीर शहीद हुए ऐसा उन्होंने कहा।*
⏩ *सिंकदर बरफ जो आदिवसी एकता परिषद के सुलझे हुए कार्यकर्ता एवं कवि और गायक हैं।उन्होंने एक गीत पेस किया।*
⏩ *चिंचारे गांव के कॉ. हरेश वावरे जीने आदिवासि वीर शहीद होने चाहिए ,इस से आने वाली पीढिको यह आदर्श है। ऐसा उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा।*
⏩ *मुकेश बिरुआ जो झारखंड राज्य से आते है, उन्होंने उद्भभोदन किया।उन्होंने कहा कि कोई भी नैसर्गिक आपति आती है तो इस में सिर्फ आदिवासी ही इस संकट के काल में खुद को बचाते है।इस देश मे अलग अलग नाम से कॉरिडोर बनाते ,तो हम इस देश के अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासि कॉरिडोर की घोषणा कर दे।ऐसी बात रखी।*
⏩ *आदिवासि युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले आप. प्रसाद प-हाड़ ने अपने भाषणसे युवाओं की चेतन जगायी।*
⏩ *आदिवासि एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आप. भूपेंद्रभाई चौधरीजी ने बात रखते कहा कि हमें दुख होता है की कुछ कारणवश हम आदिवासि सांस्कृतिक एकता महासंमेलन नानीवली में नही कर सके, इसलिए क्षमा चाहते है, लेकिन जो नानीवली गांवके लोगोंने जो शहीद स्मारक का नेक काम किया है उसको हम सल्यूट करते है ऐसा उन्होंने कहाँ।*
⏩ *नानीवली के स्थानी कार्यकर्ता और शुर वीर कातकरी झलकारीबाई संघटन के संस्थापक तथा अध्यक्ष आप रमेश सवराजीने अपने उद्बोधन में कहां की बड़ी खुशी की बात है कि आज युवाओं ने स्मारक का काम हात में लेकर आने वाली पीढ़ी को एक आदर्श दिया है।और सभी समाज से अपील किया कि हम कोई पार्टी पक्ष में या धर्म मे हो लेकि जब कभी समाज का काम हो तब हमें सब भुलकर समाज के नाम पर एकता दिखानी है।*
⏩ *यथा अवकाश कार्यक्रममें पधारी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगना इन राज्यों से अलमा बारला, दमयंती, अड़.गीता टोपनो, रज्जमा, महिलांओं का स्थानीय महिलाओं ने स्वागत किया।*
⏩ *सचिन गहला और सिकंदर इन यूवाओं ने समाज के नाम एक गीत प्रस्तुत किया।*
⏩ *जिला संमेलनाध्यक्ष आप .बालकृष्ण धोड़ीजीने अपनी बात रखी, स्मारक हो रहा है यह बड़ी गर्व की बात है,जो लोग इसका महत्व नही समजते है समाज उनको माफ नही करेगा ऐसा कहा।*
⏩ *ओडिसा से आई अलमा बारलाजीने अपनी बात रखते हुए कहा कि, आदिवासी वीर शहीद स्मारक होने जा रहा है यह समाज के लिए गर्व की बात है, उन्होंने कहा कि आदिवासी वीरांगनाएँ यह इनके पुस्तक में आदिवासी महिलाओं के बारे में लिखते लिखते उनको बहुत जानकारी मिली।*
⏩ *आदिवासि एकता परिषद के पालघर जिले की महिला संघटन की प्रमुख ,और महिला के विविध समस्याओं को लेकर देश विदेशमें संघटन में सहभागिता लेनेवाली आप. किर्ती नीलेश वरठा इन्होंने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि हर लड़ाई में महिलाओं की अहम भूमिका है। हर कार्य मे महिलाओं का स्थान होना चाइए।*
⏩ *आदिवासि एकता परिषद के संस्थापक सदस्य , 24 वे आदिवासि सांस्कृतिक एकता महासंमेलन के अध्यक्ष, केंद्रीय कार्यकय संचालक आप.राजु पांढराजीने भी समाज को मार्गदर्शन करते हुए कहा की भले ही हम यहां महासंमेलन नही कर पाए लेकिन जो आदिवासि वीर शहीद स्मारक होने जा रहा है। यह आनेवाली पीढ़ी को आदर्श रहे गा। नानीवली के लोगो को सहकार्य केलिए धन्यवाद दिया।*
⏩ *आदिवासि वीर शहीद स्मारक समिति के कार्यक्रम के अध्यक्ष आप. डॉ. सुनिल प-हाड़जीने अध्यक्षीय भाषण में बात रखते हुए , 1945 से 1947 चले आदिवासि ने किए लड़ाई का जिक्र किया। किस तरह शाहूकार ,जमीनदारोने आदिवासि लोगों पर जुल्म किए, महिलाओं पर जुल्म किए गए। आदिवासि वीर के प्रथा की आदिवासि जीवन में बहुत अहम महत्ववपूर्ण भूमिका है।यह हमारी धरोहर है, कागज का सबूत हवा पानी से मीट सकता है ,पर पत्थर के वीर आपकी रक्षा करेंगे।इस बात पर रोशनी डाली।*
*इस बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन हुआ*
*आप.राकेश खानजोडे* *आदिवासि एकता परिषद के *पालघर तहसील* *सहसचिवजीने*
*आभार प्रदर्शन किया।*
*आप.रा न उराडे सर और आप राकेश खानजोडे ने सूत्रसंचालन का काम किया।*
अंत में पारंपरिक सांगड वाद्य पर समूह नाच हुआ और सभी कार्यकर्ताओं ने समूह भोजन किया।
*14 जनवरी2020*
➡ *सुबह 8:30 नानीवली गांव के लोग और आश्रमशाला के बच्चों ने शहीद वीरों के नाम प्रभातफेरी निकाली। नानीवली वीरों के नाम अमर रहे कि घोषणाएं पूरी गांव में गूंजी।*
➡ *9:30 सुबह धरती गीत हुआ।*
➡ *कार्यक्रम अध्यक्ष आप.डॉ.सुनील प-हाड़जीने शहीद स्मारक की विधिवत पूजा कर नारीयल तोड़ स्मारक का उद्घाटन किया।*
➡ *आप.अलमा बारला ,किर्ती वरठा, और उपस्थित महिलाओं ने स्मारक की रिबिन काट कर स्मारक का लोकार्पण किया।*
➡ *संयुक्त राष्ट्र संघ के इंडिजिनिस पिपल परमानैंट फोरम के उपाध्यक्ष आप फुलमन चौधरीजीने मशाल जलाकर लोगों को प्रेरणा दिई।*
➡ *आदिवासि समन्वय मंच प्रमुख कॉर्डिनेटर आप. निकोलस बारला जीने कोंनशिला को माल्यार्पण कियी।*
➡ *इस कार्यक्रम में न्यूजीलैंड से बेंझ,अमेरिका से एना ,नेपाल से जगत और उनके साथी परदेश से उपस्थित थे।*
➡ *इस बाद , निकोलस बारला, जयपालसिंह मुंडा की पोती, संयुक्त राष्ट्र संघ इंडिजिनिस पीपल फ़ोरम के उपाध्यक्ष फुलमन चौधरी, अमेरिका एना इन सभी का नानीवली गाँव के लोगोंने स्वागत किया।*
*➡सभी मेहमानों ने अपनी बात रखी।*
*➡आदिवासि वीर शहीद स्मारक के याद में डॉ. सुनिल प-हाड के संकलित "जिथ माझ रक्त सांड़ल" इस पुस्तक का विमोचन मेहमानों द्वारा किया गया।*
*➡आप.राजु पांढराजी ने मेहमानो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन किया।*
*⏩⏩➡इस पश्चात सभी लोगोंने रैली रूप में आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासंमेलनके स्थल के और प्रस्थान किया।*
*🙏🏼(इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी साथियों ने खूब मेहनत की खास कर नानीवली गांव के लोगोंने जिनमें ,सरपंच सुनिल गुहे,रमेश सवरा, कॉ.रघु वलवी ,सुरेश तांडेल, शिवा तांडेल,नथु तांडेल, रूपेश तांडेल,दिलीप तांडेल ,अनंता तांडेल,माजी सरपंच कुंभारे, माजी सरपंच शिवराम गुहे, गांव के भगत ,और इनके सभी साथी)*
आयोजक
*आदिवासी वीर शहीद स्मारक -समिती नानीवली,पालघर*
शब्दांकन:- आप डॉ. सुनिल पऱ्हाड
संपादन :- नवनाथ पवार
संपादन :- नवनाथ पवार
Comments
Post a Comment