आदिवासी एकता परिषद आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन , पालघर संपूर्ण अहवाल *जोहार।।* 1945 से1947 के आदिवासीओं का स्वतंत्रता संग्राम.! 7 जनवरी 1947को नानीवली में शहीद आदिवासी वीरों के याद में *तारीख 13/01/2020से 14/01/2020 को पालघर के नानीवली गाँवमें आदिवासी समाजने रचा इतिहास।* ⏩ *13जनवरी2020 शाम 8:00 जिले के कोने कोने से नानीवली गाँव में लोग इकठ्ठा हुए।* ⏩ *आदिवासि एकता परिषद की झुझारू महिला कार्यकर्ता पूनम कोल द्वारा क्रान्तिवीरोंकी प्रतिमाओं का आरती पूजन हुआ।* ⏩ *नानीवली गांवके वरिष्ठ कार्यकर्ता आप रघु वळवि द्वारा टंटया मामा के प्रतिमा को माला अर्पण आप रमेश सवरा द्वारा एकलव्य के प्रतिमा को माला अर्पण*जिला स्तरीय संमेलन अध्यक्ष आप.बालकृष्ण धोड़ी कर कमलो से धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा को *माला पहनाई।* ⏩ *इस के बाद सामूहिक धरती गीत " नही भुलजी आमु'" हुआ।* ⏩ *आदिवासी वीर शाहिद स्मारक के अध्यक्ष के आदिवासि एकता परिषद के जिला सचिव एवं केंद्रीय कार्यालय संचालक ,आदिवास...
Posts
Showing posts from 2020